नेजल ड्रॉप को इस्तेमाल करने का उचित तरीका

नेजल ड्रॉप को इस्तेमाल करने का उचित तरीका

भारतीय जलवायु में काफी विविधता पाई जाती है जिसके कारण मौसम में काफी उतार-चढ़ाव पाया जाता है और इसी परिवर्तन भरे मौसम का शिकार सबसे ज्यादा बच्चे हो जाते है जो बच्चे के साथ-साथ माता पिता के लिए भी काफी कष्टदायक परिस्थिति होती है   बदलते मौसम में शिशु का नाक बंद होना आम बात है ! इस परिस्थिति में घबराने की कतई आवश्यकता नहीं है   हम बहुत ही आसान  तरीके से आपको बता रहे है कि किस प्रकार से नेजल ड्रॉप या नेजल स्प्रे का इस्तेमाल करके बच्चे की तकलीफों को कम करके उन्हें आराम पहुँचा सकते हैं ताकि वह आसानी से सांस ले सके ।

नाक बंद होने के कारण:- शिशु की नाक बंद होने का सबसे आम कारण है सर्दी-जुकाम का होना, लेकिन इसके अलावा अन्य भी कारण है जिनकी वजह से नाक बंद हो सकता है – जैसे- एलर्जी, इंफैक्शन, शरीर में बैक्टीरिया के कारण, साइनस इंफैक्शन के कारण इत्यादि

कैसे पता करे कि शिशु का नाक बंद हैं- नाक बंद होने पर शिशु द्वारा सांस लेते समय घरघराहट की आवाज निकलती है और बैचेनी रहती है, सांस लेने में तकलीफ, दूध पीने में दिक्कत और नाक का लाल हो जाना तथा शिशु  चिड़चिड़ा हो जाता  है।

शिशु की बंद नाक खोलने का आसान उपाय- शिशु की बंद नाक खोलने का सबसे आसान उपाय नेजल ड्रॉप या नेजल स्प्रे का इस्तेमाल होता है परन्तु नटखट शिशु के नाक में नेजल ड्रॉप डालना चुनौतीपूर्ण होता है इसलिए हम आपको आसान तकनीक बता रहे है जिनकी बदौलत आप आसान और प्रभावी तरीके से नेजल ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते है ।

  • सबसे पहले तो यह सुनिश्चित करना होता है जिस मेडिसिन का इस्तेमाल कर रहे है वह किसी भी प्रकार से डिफेक्ट तो नहीं है, अगर आप सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हो तो डॉक्टर से परामर्श ले ।
  • शिशु की नाक में नेजल ड्रॉप डालने से पहले अच्छी तरह से हाथों की सफाई करे ।
  • नेजल ड्रॉप की टिप को किसी अन्य वस्तु या शरीर के दूसरे भाग से छूना नहीं है ।
  • दूसरे के द्वारा इस्तेमाल की गई नेजल ड्रॉप का इस्तेमाल नहीं करना है ।
  • शिशु को बिस्तर पर लिटा दे और सिर को एक तरफ रखे ।
  • बेहतर तरीका यह होगा कि शिशु को तकिये के ऊपर लिटा दें ताकि उसके सर को पीछे की तिरफ झुकाने में आसानी हो जाये।
  • ड्रोपर को व्यवस्थित तरीके से पकड़े और निदेशानुसार दवा की बूंद डाले ।
  • कुछ समय के लिए सिर को पीछे की तरफ झुका कर रखे ।
  • अगर शिशु की नाक में दवा सही तरीके से नहीं डली है तो यह प्रक्रिया पुन: दोहराये ।
  • अगर दवा शिशु के गले में अटक रही है तो तुरंत शिशु को करवट दिलाये या कंधे पर लिटाकर पीठ थपथपाये ।

नेजल ड्रॉप के इस्तेमाल के बावजूद नाक नहीं खुल तो क्या करें-  आमतौर पर शिशु को नाक बंद होने की समस्या से एक-दो दिन में आराम मिल जाता है लेकिन जुकाम या अन्य संक्रमण की वजह से बंद है तो सप्ताह भर या उससे ज्यादा समय भी लग सकता है । इन सब उपाय के बाद भी शिशु को कोई आराम नहीं आ रहा है तो डॉक्टर से सलाह नितांत आवश्यक है। 

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दवा का अत्यधिक इस्तेमाल भी हानिकारक हो सकता है और उससे कई प्रकार के साइड इफ़ेक्ट हो सकते है